चित्तौड़गढ़.राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. जहां दोनों मंत्रियों ने ग्रामीण विकास सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने ई-मित्र संबंधी शिकायत पर ध्यान देने पर जोर दिया. साथ ही इंदिरा रसोई के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई.
बता दें कि बैठक में सबसे पहले चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर केके शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण और जांच से लाभान्वित लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा शुद्ध के लिए युद्ध परिणामों को देखकर मंत्री खाचरियावास भी चौक गए. जिसमें 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक केवल 63 नमूने लिए गए हैं. इनमें से आधे से अधिक याानि 33 नमूने फेल बताए गए हैं. इस मामले में मंत्री खाचरियावास ने पूछा तो जिला कलेक्टर ने बताया कि यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दोनों ही पद खाली हैं.
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान भी बाहर से अधिकारियों को बुलाकर नमूने लिए गए हैं. चित्तौड़गढ़ जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 हजार 809 मरीज का चयन करते हुए 3 करोड़ 30 लाख के पैकेज बुक किए गए. जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1 लाख 16 हजार 112 परिवारों को एक रुपए किलो गेहूं दिए जा रहे हैं. साथ ही जांच के दौरान करीब 1100 लोग सरकारी कर्मचारी योजना का लाभ उठा रहे हैं.