राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को कलेक्टर ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. साथ ही कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने की अपील की.

कलेक्टर ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन, Toco-Prevent corona from spreading
टोको-कोरोना को फैलने से रोको अभियान

By

Published : Aug 12, 2020, 1:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मंगलवार शाम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मीडियाकर्मियों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने आमजन में मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने की अपील की.

पढ़ेंःअवैध रूप से संचालित होने वाली बसों पर कार्रवाई के आदेश

जिला कलेक्टर ने वार्ता में मीडियाकर्मियों को 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जन जागरुकता आन्दोलन से जन चेतना जागृत करनी होगी. शहर और जिलेवासियों को टोको-कोरोना को फैलने से रोको का संदेश देने के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी.

टोको-कोरोना को फैलने से रोको अभियान

जिला कलेक्टर ने कहा कि लोग मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे, हाथों को सैनिटाइज करें, अनावश्यक रुप से घर से बाहर नहीं निकलें. यदि कोई खांसी, गले में खरास, नाक से पानी बहना, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरन्त उसे चिकित्सक को दिखाने के लिए कहे.

पढ़ेंःजन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग द्वारा घर-घर सर्वे कार्य कराया जा रहा है. सर्वे की सूची चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. सर्वे के दौरान शिक्षकों द्वारा शहर के घर-घर में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' पंफलेट का वितरण किया जाएगा.

जिला कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को शहर के वार्डवार कोरोना केसेज के संबंध विस्तार से जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी एक मात्र उपचार है. कोरोना की जंग में जनता का साथ लेना होगा. जनता सहयोग के बिना कोरोना से जंग लड़ना संभव नहीं है. इसमें आमजन के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने वाहनों के चालान बना कर जुर्माना वसूलने, वाहन जब्ती, मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई करने और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर पुलिस विभाग द्वारा की कार्रवाई की जानकारी दी.

नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी का रुप ले चुकी है. इससे बचाव का एक मात्र रास्ता जन जागरुकता है. उन्होंने कहा कि मीडिया आमजन तक 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान को पहुंचाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन मुकेश कुमार कलाल ने जिला कलेक्टर द्वारा प्रारंभ की गई कोविड-19 के रोगियों के लिए ऑनलाइन वार्तालाप और प्रातःकालीन ऑनलाइन ध्यान और योग के बारे में जानकारी दी.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने कोरोना संक्रमण और बचाव के बारे में मीडियाकर्मियों का विस्तार से जानकारी दी और आमजन में 'टोको-कोरोना को रोको' अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाने की बात कही.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना, SOG का नोटिस देना सही नहीं था: सचिन पायलट

पत्रकार वार्ता में उपस्थित मीडिया कर्मियों ने कोरोना (कोविड-19) हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं, ट्रैवल्स बसों की यात्रियों की हिस्ट्री रखने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिए. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी शांतिलाल सुथार माध्यमिक सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details