चित्तौड़गढ़. संस्कृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में अगले वर्ष मई माह में होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर शनिवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया गया है. इसके साथ ही विवाह योग्य जोड़े का पंजीयन भी शुरू हो गया है. पोस्टर विमोचन में कई समाज के लोग मौजूद रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के शाहीद हुसैन लौहार ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर में पहली बार सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए सामूहिक विवाह सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन किया गया है.
उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर से जोड़े का पंजीयन आरंभ किया गया है, जो 31 दिसम्बर तक चलेगा. इस दौरान आने वाले सभी आवेदकों को सम्मिलित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से सभी व्यक्ति परेशान हैं. ऐसे में कई परिजन अपने विवाह योग्य संतानों का विवाह कराने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने संस्कृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस सम्मेलन में बिना किसी भेदभाव के सभी समाज के विवाह योग्य जोड़ों को सम्मिलित किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक पक्ष से 50 हजार रुपए की पंजीयन राशि ली जाएगी.