राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में मतदान दलों का गठन, दिया सिद्धांत प्रशिक्षण - Municipality general election Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में नगर पालिका आम चुनाव के तहत सोमवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित हुआ. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दल के कार्मिक चुनाव मार्ग दर्शिका का अध्ययन कर लें.

chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में मतदान दलों का गठन

By

Published : Jan 18, 2021, 6:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में नगर पालिका चुनाव के तहत सोमवार को इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा ने मतदान दलों के कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उपलब्ध कराई गई चुनाव मार्ग दर्शिका का अध्ययन कर लें.

उन्होंने प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी सभी शंकाओं का समाधान करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदान दल किसी का भी आथित्य स्वीकार नहीं करें. उन्होंने चुनाव में व्यवहार कार्यशैली और आचरण पारदर्शी रखने को कहा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने नगरपालिका आम चुनाव के मतदान कार्मिकों को निर्वाचन आयोग दिशा निर्देशों के अनुसार चुनाव कराने और प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा.

पढ़ें:केंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

मतदान दलों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण डॉ. कनक जैन, ओम पालिवाल और ईवीएम संबंधी प्रायोगिक प्रशिक्षण जितेन्द्र बैगरा और भुपेन्द्र दहिया ने दिया. इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) शान्तिलाल सुथार उपस्थित थे. प्रशिक्षण का समन्वय दिनेश शर्मा ने किया.

श्रमिकों/कार्मिकों को संवैतनिक अवकाश के निर्देश

निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका आम चुनाव के तहत नगर पालिका बेगूं, बड़ीसादड़ी और कपासन में मतदान होगा. इन क्षेत्रों में मतदान दिवस 28 जनवरी 2021 के दिन अपने संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश दिया जाना सुनिश्चित करें. उप श्रम आयुक्त करण सिंह यादव ने बताया कि ऐसे कार्मिकों को भी मतदान दिवस के दिन संवैतनिक अवकाश दिया जाए जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details