चित्तौड़गढ़.पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तृतीय चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों बड़ीसादड़ी, भदेसर और डूंगला में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय रहा. वहीं मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया.
तृतीय चरण में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा और द्वितीय चरण से कम मतदान हुआ. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों पंचायत समितियों में शाम 5 बजे तक 66.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. बड़ी सादड़ी पंचायत समिति में 70.38 प्रतिशत मतदान हुआ और भदेसर पंचायत समिति में 66.85 प्रतिशत मतदान हुआ. डूंगला पंचायत समिति में 62.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखे दो दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्र...
इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने तृतीय चरण के मतदान के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने भदेसर के आक्या, बानसेन, बागुंड, भदसोड़ा, नपानिया और डुंगला के मंगलवाड चौराहा, बिलोदा, डुंगला, पीला खेडा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.
बइीसादडी पंचायत समिति के सांगरिया, जरखाना, बडीसादडी, खरदेवला, पिंड, भाणुजा, निकुंभ के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित बीएलओ से मतदान तैयारियां, कोविड-19 गाइडलाइन की पालना संबंधी जानकारी लेते हुए उपस्थित मतदाताओं से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का आग्रह भी किया. उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मास्क और सैनिटाइजर की जानकारी भी ली. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मतदान केन्द्रों की कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढे़ं-राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर मार्च तक होंगे उपचुनाव, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के सामने होगी ये बड़ी चुनौती
समय के साथ मतदान ने रफ्तार पकड़ी...
मतदान प्रारम्भ होने के शुरूआती 2 घंटों में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सर्दी कम होने लगी मतदाता समूह के रूप में मतदान केन्द्रों पर पहुंचे. तृतीय चरण में तीनों पंचायत समितियों बड़ीसादड़ी, डूंगला और भदेसर में 10 बजे तक 12.84 प्रतिशत, 12 बजे तक 29.62 प्रतिशत, 3 बजे तक 52.08 प्रतिशत और 5 बजे तक 66.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. बड़ी सादड़ी पंचायत समिति10 बजे तक 14.33 प्रतिशत, 12 बजे तक 31.51 प्रतिशत, 3 बजे तक 54.36 प्रतिशत एवं 5 बजे तक 70.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. डूंगला पंचायत समिति में 10 बजे तक 12.84 प्रतिशत, 12 बजे तक 27.10 प्रतिशत, 3 बजे तक 48.62 प्रतिशत एवं 5 बजे तक 62.68 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। भदेसर पं.स. 10 बजे तक 13.60 प्रतिशत, 12 बजे तक 30.21 प्रतिशत, 3 बजे तक 53.19 प्रतिशत एवं 5 बजे तक 66.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाला.