राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड पार्षदों के लिए कल होगा मतदान...16 हजार 523 मतदाता डालेंगे वोट - Rajasthan Municipal Election 2021

पालिका आम चुनाव 2021 नगर पालिका कपासन के 25 वार्डों के लिए गुरुवार को प्रातः 8ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक मतदान किया जाना है. मतदान केन्द्र की सूची केन्द्र पर चस्पा कर दी गई है.

Chittorgarh Kapasan Municipal Election, 90 नगर पालिका निर्वाचन 2021
कपासन पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड पार्षदों के लिए कल होगा मतदान

By

Published : Jan 27, 2021, 8:53 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन पालिका क्षेत्र में 25 वार्ड पार्षदों के लिये गुरुवार को होने वाले मतदान में 16 हजार 523 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बुधवार को पंचायत समिति परिसर में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया.

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार, चुनाव ऑबजरर्वर आर एस बैरवा, एडीएम अम्बा लाल मीना, तहसीलदार मोहकम सिंह, डीएसपी दलपत सिंह, शिक्षा अधिकारी रामसिह चुण्डावत और घनश्याम गौड़ ने मतदान दलों को सम्बोधित करते हुए भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की. वहीं 31 मतदान दलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ईवीएम मशीन अन्य आवश्यक सामग्री को लेकर प्रशिक्षण क्षेत्र पर ही सामग्री को चेक कर अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए.

भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस ने नगर में डीएसपी दलपत सिह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. जो पांच बत्ती चौराहे से आरम्भ होकर श्रीराम मार्केट, बस स्टेण्ड, आगरीया चौक, मोमीन मोहल्ला, भैरू जी का चौक, पायकों का मोहल्ला, सदर बाजार होता हुआ पांच बत्ती पहुंचा.

रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की पालिका आम चुनाव 2021 नगर पालिका कपासन के 25 वार्डों के लिए गुरूवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाना है. मतदान केन्द्र की सूची मतदान केन्द्र पर चस्पा कर दी गई है. मतदान दिवस पर मतदान बूथ के अन्दर मतदाताओं, अभ्यार्थियों और उनके एजेन्ट को मोबाईल ले जाना वर्जित रहेगा. मतदान बूथ के बाहर 100 मीटर की परिधी में मत-याचना करना निषिद्ध रहेगा. 200 मीटर की दूरी के बाहर ही पार्टी (दल/ अभ्यर्थी) बूथ स्थापित किया जा सकेगा.

पढ़ें- जयपुरः 20 जिलों के 90 निकाय में गुरुवार को होगा मतदान, गोविंद डोटासरा की टीम की साख दांव पर

सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में वार्ता

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस उपअधीक्षक दलपत सिंह, थानाधिकारी हिमांशु सिंह एवं चार ट्रैफिक पुलिस के नेतृत्व में तथा महाविद्यालय निदेशिका नीमा खान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा पर वार्ता का आयोजन किया गया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अफसार अली ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड रोवर रेंजर, एनसीसी, एनएसएस के बेनर तले सड़क सुरक्षा पर वार्ता आयोजित हुई. जिसमें विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई. विद्यार्थियों को लाइसेंस प्रणाली एवं ट्रैफिक सिग्नल से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में बी.एड. महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मधु कुमावत ने आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details