राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा, कई सरपंच प्रत्याशी कर रहे जीत के दावे - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ में सरपंच-पंच के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुए. जिले के चार पंचायत समितियों के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो 5 बजे पूरा हुआ. वहीं कई सरपंच प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ की खबर, chittorgarh news
पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा

By

Published : Jan 17, 2020, 6:42 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के चार पंचायत समितियों के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो 5 बजे पूरा हुआ. मतदाताओं ने पूरे उत्साह से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मतदान किया.

पंच और सरपंच पद के प्रथम चरण के लिए मतदान पूरा

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, डूंगला और भदेसर के 112 ग्राम पंचायतों और 1 हजार 50 वार्डो के लिए चुनाव हो रहे है. सुबह सर्दी होने के बावजूद भी हर ग्राम पंचायत में लंबी कतारें देखी गई. हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप का तेज बढ़ गया, लेकिन मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई. प्रत्याशी 100 मीटर की दूरी पर खड़े होकर अंतिम समय में मतदाताओं से वोट की विनती करते नजर आए.

पढ़ेंः नागौर: 136 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

जानकारी में सामने आया कि सुबह 10 बजे निम्बाहेड़ा में 12.40, बड़ीसादड़ी में 11.49, डूंगला में 10.69 और भदेसर में 10.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे ही दोपहर 12 बजे यह आंकड़ा बढ़कर निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में 29.50, बड़ीसादड़ी में 26.73, डूंगला में 26.36 और भदेसर में 25.70 प्रतिशत हो गया. वहीं दोपहर 3 बजे तक ओवरऑल 53.69 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किए. निम्बाहेड़ा में 56.89, बड़ीसादड़ी में 52.60, डूंगला में 52.30 और भदेसर में 51.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं कई सरपंच प्रत्याशी जीत के भी दावे कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details