राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाचरियावास की कटारिया को चुनौती, बोले- हम सही निकले तो क्या वे राजनीति छोड़ देंगे ?...ये है पूरा मामला - खाचरियावास की कटारिया को चुनौती

राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री खाचरियावास ने गुलाबचंद कटारिया को चुनौती तक दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर हम सही निकले तो क्या वे राजनीति छोड़ देंगे ? यहां जानिए पूरा मामला...

Minister Khachariyawas Targets Gulab Chand Kataria
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Dec 23, 2022, 8:24 PM IST

खाचरियावास ने साधा कटारिया पर निशाना...

चित्तौड़गढ़.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. वे कलेक्ट्रेट में जिला जनसंपर्क विभाग की लगाई गई चार दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान वे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Minister Khachariyawas Targets Gulab Chand Kataria) पर खूब बरसे. खासकर किसानों की कर्ज माफी के बयानों को लेकर कटारिया उनके निशाने पर रहे.

प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने कटारिया को झूठों का नेता करार देते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि भाजपा का इतना सीनियर लीडर होने के बावजूद झूठ पर झूठ बोलते हैं. उन्होंने कटारिया को चुनौती देते हुए कहा कि यदि कर्ज माफी नहीं हुई है, इसे कटारिया साबित कर दें तो वे जो सजा देंगे, हम भुगतने के लिए तैयार हैं. लेकिन यदि हम सही निकले तो क्या वे राजनीति छोड़ने को तैयार हैं.

पढ़ें :राजस्थान में सियासी संकट खत्म, चुनाव तक अब कांग्रेस और राहुल गांधी की ही चलेगी बात: खाचरियावास

उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया गया और यदि उन्हें विश्वास नहीं है तो सूचना का अधिकार का इस्तेमाल कर जानकारी ले सकते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा केवल हिसाब मांगती है, जबकि बीजेपी की नियत ही खराब है. हम हमारा हिसाब-किताब दे रहे हैं तो भाजपा को भी (Farmers Loan Waiver in Rajasthan) अपने 8 साल का हिसाब देना चाहिए. यह लोग देते कुछ नहीं हैं और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. महंगाई चरम पर है, लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म का नाम लेते हैं. यहां तक कि केंद्र सरकार द्वारा आटे पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया.

खाचरियावास ने आगे कहा कि प्रदेश में 50 यूनिट तक यूज करने वाले 36 लाख घरों को फ्री में बिजली दी जा रही है तो 7 लाख किसानों को जीरो बिल से लाभान्वित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, प्रभारी सचिव डॉ जोगाराम, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित आदि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details