राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: राजनीतिक दलों ने पेश किए सिंबल, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन दोनों ही राजनीतिक दलों की और से सिंबल पेश कर दिए. साथ ही दोनों ही दलों के कार्यकताओं में खुशी और नाराजगी दोनों देखने को मिली है. लेकिन बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा व्यास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने जिला परिषद के वार्ड संख्या- 1 से निर्दलीय के रूप में नामांकन भी दाखिल किया है.

चित्तौड़गढ़ की खबर  राजस्थान की खबर  Rajasthan news  Chittorgarh news  पंचायती राज चुनाव  Panchayati Raj Election  बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा  BJP Mahila Morcha District President resigns  राजनीतिक दलों ने पेश किए सिंबल
बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

By

Published : Nov 9, 2020, 9:05 PM IST

चित्तौड़गढ़.सोमवार सुबह 11 बजे नामांकन का दौर शुरू हो गया. कुछ समय तक कांग्रेस और बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले. लेकिन कुछ वार्डों में प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी थी. वहीं जहां विवाद की स्थिति थी, वहां एक से अधिक नामांकन दाखिल हुए थे. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के कुछ देर पहले ही दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से सिंबल पेश किए गए. पहले बीजेपी की ओर से सिंबल और सूची पेश की गई.

बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर नियुक्त किए प्रभारी दामोदर अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष गौतम दक, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पंचायत राज संस्था के चुनाव को लेकर नियुक्त जिला संयोजक सुरेश झंवर आदि कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा के समक्ष सिंबल और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची पेश की. इसके बाद कांग्रेस की ओर से सिंबल और सूची दोनों पेश की गई थी. कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह जाड़ावत आदि ने सूची पेश की. इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई. साथ ही दोनों ही दलों में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. अन्य प्रत्याशियों में नाराजगी बढ़ गई. इसका सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी में देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पंचायती राज चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी

इस्तीफा देकर भरा निर्दलीय नामांकन

बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा व्यास को टिकट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा भेजा और जिला परिषद के वार्ड संख्या- 1 से अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भर दिया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं और महिलाओं की उपेक्षा की जाती है. उस पार्टी में रहने से कोई फायदा नहीं. उन्होंने बताया कि आखिरी वक्त तक उन्हें कहा गया कि उन्हें टिकट दिया जा रहा है और अंतिम समय पर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें इंकार कर दिया. अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कई साल तक पार्टी की सेवा की है और नए-नए लोगों को पार्टी ने जिला परिषद का टिकट देकर पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है. इसी के चलते उन्होंने जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राशमी क्षेत्र में विगत कई साल से मेहनत की है और निश्चित रूप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी उन्हें जीत मिलेगी.

यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : 15 दिन से लापता थी महिला...मिली भी तो इस हाल में

गौरतलब है कि बीजेपी ने वार्ड- 1 से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी से नाराज होते हुए रेखा व्यास ने बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष और पार्टी से इस्तीफा सौंपा है. ऐसे में अब देखना यह है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रेखा व्यास किस तरह का प्रदर्शन वार्ड संख्या एक में करती हैं और बीजेपी के उम्मीदवार को कितने नुकसान दे पाती हैं.

जिला परिषद में आखरी दिन 101 नामांकन

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि पूरे जिले में पंचायत समितियों के अलावा जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई है. जिला परिषद के लिए आखरी दिन करीब 101 नामांकन आए हैं. इन नामांकन की सूची बनाई जा रही है. रात करीब 10 बजे तक स्पष्ट होगा कि कितने नामांकन आखरी दिन आए और अब कुल नामांकन की जानकारी भी तभी मिलेगी. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में जिला परिषद के 25 वार्ड हैं और 11 पंचायत समितियों में 173 वार्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details