चित्तौडग़ढ़. नगर परिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. जिले में 1 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. इससे पहले चितौड़गढ़ जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक चित्तौड़गढ़ के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन स्टेशन रोड पर आयोजित हुई.
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कुछ दिनों के कार्यकाल में ही नगर परिषद ने कई विकास के कार्य किए हैं. इसके साथ ही सहप्रभारी शोभा सोलंकी ने कहा कि जिले में दो नगर पालिका और एक नगर परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हरेक वार्डो के वासी से फीडबैक लिया जा रहा है. उसके आधार पर दमदार प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस निकाय चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.