चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार को हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा दो पारियों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते जहां पुलिसकर्मी मास्क लगाकर परीक्षा देते दिखाई दिए, तो वहीं परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी के हाथ साबुन से धुलवा कर सैनिटाइज करवाए गए.
कोरोना संक्रमण के चलते ढाई माह से अधिक समय हो गया लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस में हेड कांस्टेबल से एएसआई में पदोन्नति परीक्षा लंबित चल रही थी. वहीं अब सरकार की ओर से रियायत दी गई है तो परीक्षा का आयोजन किया गया.
पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे में पदोन्नति परीक्षाएं लंबित चल रही थी. वहीं अब पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद लिखित परीक्षाएं ली जा रही हैं. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ में भी शनिवार को हेड कांस्टेबल से एएसआई में पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में हुई. लिखित परीक्षा उदयपुर मार्ग स्थित विजन कॉलेज में आयोजित की गई.