राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Holi in Chittorgarh: पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, एसपी दुष्यंत ने होली के गीतों पर लगाए ठुमके - Police Holi in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया. जिसमें पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी शामिल हुए और इस दौरान वो पुलिसकर्मियों के साथ नाचते गाते नजर (SP Rajan Dushyant danced on Holi songs) आए.

Police Holi in Chittorgarh
Police Holi in Chittorgarh

By

Published : Mar 8, 2023, 9:40 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली

चित्तौड़गढ़. जिले में होलिका दहन और धुलंडी पर्व को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के बाद दूसरे दिन बुधवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी पुलिसकर्मियों के बीच में पहुंचे. उन्होंने होली के गानों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ डांस किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में होलिका दहन और धुलंडी के साथ ही शब-ए-बारात जैसी महत्वपूर्ण त्योहारी आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस का जाब्ता दोनों दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने को तैनात रहा, इसलिए बुधवार को पुलिस होली मनाई गई.

पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्मचारियों के साथ शहरवासियों को भी होली की बधाई दी व पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने व परिवार को समय देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा अवसर होता है, जब पुलिस महकमे में अधिकारी रैंक भुलाकर सभी अपने जवानों के साथ मिलकर कोई उत्सव मनाते है. पुलिस लाइन में होली खेलने का यह आयोजन करीब तीन से चार घंटे तक चला.

इसे भी पढ़ें - Bhilwara Special Holi: रंग तेरस पर महिलाओं ने होलियारों पर बरसाए कोड़े...200 साल से चली आ रही परंपरा

इस दौरान पुलिसकर्मी होली की गीतों पर खूब नाचे व गुलाल उड़ाए. वहीं, पुलिसकर्मियों ने हास्य गीत व चुटकुले भी सुनाए. नाच गान के दौरान पुलिस अधीक्षक खुद को रोक नहीं पाए और वो भी होली की गीतों पर झूमने लगे. कार्यक्रम में एएसपी अर्जुन सिंह, गीता चौधरी, डीएसपी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज, निम्बाहेड़ा आशीष कुमार, बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details