चित्तौड़गढ़. जिले में होलिका दहन और धुलंडी पर्व को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के बाद दूसरे दिन बुधवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाया. पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी पुलिसकर्मियों के बीच में पहुंचे. उन्होंने होली के गानों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ डांस किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में होलिका दहन और धुलंडी के साथ ही शब-ए-बारात जैसी महत्वपूर्ण त्योहारी आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस का जाब्ता दोनों दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने को तैनात रहा, इसलिए बुधवार को पुलिस होली मनाई गई.
पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्मचारियों के साथ शहरवासियों को भी होली की बधाई दी व पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने व परिवार को समय देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि यही एक ऐसा अवसर होता है, जब पुलिस महकमे में अधिकारी रैंक भुलाकर सभी अपने जवानों के साथ मिलकर कोई उत्सव मनाते है. पुलिस लाइन में होली खेलने का यह आयोजन करीब तीन से चार घंटे तक चला.