चित्तौड़गढ़.शहर के चंदेरिया थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई एटीएम लूट के मामले में दो आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं. वहीं उनके साथियों की तलाश में एक टीम हरियाणा भेजी गई है. यह टीम इलाके में तीनों ही फरार आरोपियों की तलाश करेगी, इसके लिए वहां की स्थानीय पुलिस से भी जिला पुलिस मदद ले रही है. इसके अलावा विशेष पुलिस टीम को फरार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने को भी कहा गया है.
एटीएम लूट के आरोपी की तलाश जारी पांच सदस्यों की यह विशेष टीम हरियाणा के पलवल, नूह सहित मेव इलाके में आने वाले आसपास के जिलों में तीनों ही फरार आरोपियों की तलाश करेगी. वहीं संबंधित पुलिस थानों से उनके आपराधिक रिकॉर्ड जुटाएगी.
थाना प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि इस टीम को नूह इलाके के शाहरुख फकीर, शाहरुख मेव और इशा कुरेशी की तलाश में भेजा गया है. अब तक की जो जानकारी आई है, उसके अनुसार ईशा कुरेशी इस गिरोह का सरगना है और शाहरुख फकीर, शाहरुख मेव, जफरुद्दीन कथा हैदर के साथ 14 मार्च को चित्तौड़गढ़ पहुंचा था। इन लोगों ने 15 मार्च को तड़के करीब 3:00 बजे पुलिस थाने के पास ही आईडीबीआई बैंक में लूट का प्रयास किया.
पढ़ेंःViral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप
गनीमत रही कि गश्ती दल की एटीएम के बाहर खड़ी संदिग्ध कार पर निगाह पड़ गई और पुलिस टीम पहुंच गई तो कार में सवार लोग वहां से भाग निकले. जबकि एटीएम को काट रहे हैदर और जफरुद्दीन को मौके पर पकड़ लिया गया. यह गिरोह एटीएम लूटपाट के अलावा एटीएम काटकर ले जाने की वारदातों में भी शामिल है.