राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में अवैध बजरी खनन पर शिकंजा, 4 ट्रेलर जब्त...3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 9:27 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर को जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है.

Chittorgarh News,  4 trailers filled with illegal gravel seized
चित्तौड़गढ़ में अवैध बजरी खनन पर शिकंजा

चित्तौड़गढ़. अवैध बजरी खनन और परिवहन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. सदर पुलिस ने रविवार को एक कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 4 ट्रेलर को जब्त किया है. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ वृत्त के पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में सदर थानाधिकारी का प्रशिक्षु अनिल सारण ने खनिज विभाग की टीम के साथ भोसड़ी टोल प्लाजा के पास वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरान 4 ट्रक और ट्रेलर पकड़े गए, जिनमें बजरी भरी हुई थी. इस मामले में तीनों वाहन चालकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो बद्री परिवहन के किसी के भी पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए. इस पर खनिज विभाग की टीम ने वाहन चालकों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने चारों ही वाहनों को बजरी सहित जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: खाली जमीन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि इस मामले में चालक बबलू, श्यामलाल और अमरचंद अहीर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बजरी कहां से लाई गई इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details