चित्तौड़गढ़. जिले की पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 980 टन बजरी स्टॉक जब्त किया है. वहीं इन अवैध स्टॉक के मामलों में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया है. खनिज विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला विशेष टीम, शंभूपुरा पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दबिश दी. पुलिस को शम्भूपुरा थाना क्षेत्र में माताजी की ओरडी, हनुमान मंदिर के पास, घटियावली गिलूण्ड रोड पर पॉल्ट्री फार्म के आसपास बजरी का भारी मात्रा में स्टॉक रखने की सूचना मिली. इस सूचना पर कार्रवाई के लिए जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड कानी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके बाद माइनिंग विभाग के खनिज कार्यदेशक जमनाशंकर और शम्भूपुरा थाने से ASI लक्ष्मणसिंह मय जाब्ता भी मौके पर पहुंचे.
थाना शम्भूपूरा अंतर्गत माताजी की ओरडी से हरमाला नदी के रास्ते पर देवनारायण मंदिर के पास पड़ती जमीन पर करीब 600 टन बजरी का स्टॉक मिला, जिसे जब्त किया गया. इसके बाद पुलिस ने स्टॉक जमा करने वाले आरोपी चुन्नीलाल पुत्र चेतराम रेगर निवासी मताजी की ओरडी, थाना शम्भूपुरा, शम्भूलाल गुर्जर निवासी माताजी की ओरडी, थाना शम्भूपुरा की ओर से जमा करना पाया गया. इसी प्रकार टीम ने दूसरी जगह माताजी की ओरडी से आमली घाट के पास गम्भीरी नदी के ऊपरी किनारे पर सरकारी पड़त जमीन पर करीबन 160 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया. उक्त बजरी का स्टॉक आरोपी गोपाल पुत्र जगन्नाथ धाकड़ निवासी माताजी की औरडी ने इकट्ठा किया था.