राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होटल-ढाबों पर पुलिस का छापा, अवैध शराब बेचते 1 गिरफ्तार - Additional Superintendent of Police Sarita Singh

चित्तौड़गढ़ में अवैध शराब के तहत अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ढाबे के संचालक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 3 कार्टूनों में 15 बीयर और 85 देशी अग्रेजी, शराब के पव्वे जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
चित्तौड़गढ़ में एक ढाबे से पुलिस ने अवैध शराब की जब्त

By

Published : Jan 6, 2021, 8:38 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष शाखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

सूचना मिली थी कि मोरबन टोल से आगे स्थित होटल पर होटल मालिक अवैध शराब बेच रहा है और शराबियों की ओर से रात को शराब पीकर उत्पात मचाकर आम नागरिकों की शांति भंग की जा रही है. सूचना पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम को प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के निर्देशन में जिला विशेष टीम से हेड कांस्टेबल पवन कुमार, मय डीएसटी टीम और थाना मंगलवाड़ से एएसआई देवीसिंह मय जाप्ता के साथ निम्भाहेड़ा रोड स्थित होटल पहुंचे. जहां पर होटल मालिक उदयलाल शराब बेचता हुआ पाया गया.

होटल मालिक श्री उदयलाल की उपस्थिति में होटल की तलाशी ली गई तो उक्त होटल में खाकी कागज के तीन कार्टूनों में 15 बीयर और 85 देशी अग्रेजी, शराब के पव्वे पाए गए जिनके बारे में होटल मालिक उदयलाल से वैद्य अनुज्ञा पत्र नहीं मिला.

पढ़ें-सांवलियाजी मंदिर में शुरू हुई प्रसाद की बिक्री...

इसके पास लाइसेंस नहीं होने से उक्त आदमी उदयलाल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे में से होटल में रखी अवैध अग्रेजी शराब की 15 बीयर और 85 देशी अग्रेजी शराब के पव्वे, बियर आदि विभिन्न कंपनी की कुल 100 बोतल शराब जब्त की गई. जिसके बाद आरोपी उदयलाल लोहार के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में थाना मंगलवाड़ में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details