चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा (Police seized doda sawdust worth ten Lakh Rupees ) सहित दो वाहन जब्त किया है. साथ ही दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कैलाश सिंह सांदू के अनुसार निंबाहेड़ा सदर पुलिस को डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चित्तौड़गढ़ नीमच राजमार्ग स्थित थाने के सामने अहिरपुरा चौराहे पर नाकाबंदी की. इस दौरान नीमच की ओर से एक पिकअप आई. पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी प्वाइंट से पहले पिकअप चालक ने रिवर्स करके भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस टीम ने पीछा करके पकड़ लिया. पुलिस ने पिकअप को स्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है.