राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Action : मादक तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 10 लाख रुपए का डोडा चूरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत के डोडा चूरा के साथ (Police seized doda sawdust worth ten Lakh Rupees) दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दो वाहनों को भी जब्त किया है.

Police seized doda sawdust worth ten Lakh Rupees
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 5, 2022, 7:22 PM IST

चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा (Police seized doda sawdust worth ten Lakh Rupees ) सहित दो वाहन जब्त किया है. साथ ही दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कैलाश सिंह सांदू के अनुसार निंबाहेड़ा सदर पुलिस को डोडा चूरा तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चित्तौड़गढ़ नीमच राजमार्ग स्थित थाने के सामने अहिरपुरा चौराहे पर नाकाबंदी की. इस दौरान नीमच की ओर से एक पिकअप आई. पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी प्वाइंट से पहले पिकअप चालक ने रिवर्स करके भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस टीम ने पीछा करके पकड़ लिया. पुलिस ने पिकअप को स्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है.

पढ़ें:Destroyed Doda Sawdust : 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को किया गया नष्ट, इस साल की पुलिस की दूसरी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार चालक ने अपना नाम चेतन पुत्र हरिओम शर्मा (28) और पिकअप चालक विक्रम पुत्र राजू बलाई (25) बताई है. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें प्याज के कट्टों के नीचे डोडा चुरा से भरे 21 प्लास्टिक के कट्टे मिले. इनका वजन 497 किलो 600 ग्राम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details