राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Drug smuggling in Chittorgarh : पशु आहार के कट्टों के नीचे मिला सवा करोड़ का डोडा चूरा, 4 गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सवा करोड़ से अधिक का डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

4 drug smugglers arrested in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी

By

Published : May 21, 2023, 6:49 PM IST

चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रविवार को डोडा चूरा से भरे एक ट्रक को जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है. फिलहाल आरोपियों से डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा के निर्देशन पर जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से आई एक कार को रोकने के लिए चालक को इशारा किया. चालक ने कार को नहीं रोका और नाकाबंदी स्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बेरिकेड लगाकर उसे रोक लिया. इसी दौरान नीमच की तरफ से आ रहे एक ट्रक के चालक को कार चालक ने ट्रक वापस घुमाने का इशारा किया.

पढ़ें. नशे पर नकेल! पुलिस ने 40 किलो से अधिक गांजा किया जब्त, 2 गिरफ्तार

सवा करोड़ से अधिक का डोडा-चूरा जब्त: इसपर ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया. पुलिस टीम की सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा फूलचंद मौके पर पहुंचे और ट्रक की तलाशी ली. तलाशी में पशु आहार के कट्टों के नीचे 221 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा मिला. डोडा चूरा का वजन 4463 किलो 580 ग्राम हुआ, जिसे जब्त किया गया है. जब्त किए गए डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.

इनको किया गिरफ्तार : पुलिस ने बीकानेर निवासी ओमनाथ (27) उर्फ भोपाल नाथ पुत्र कुशलनाथ, जोधपुर निवासी जगदीश विश्नोई (30) पुत्र हीराराम जांगू विश्नोई, बीकानेर निवासी राजूराम (30) उर्फ राजकुमार पुत्र तोलाराम तावणिया और राजेश कुमार (32) पुत्र बाबू लाल सारस्वत को गिरफ्तार कर पंजीबद्व किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details