चित्तौड़गढ़.कपासन थाना इलाके में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 926 किलो डोडा चूरा से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया (Police seized 926 kg from Doda Chura) है. हालांकि तस्कर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गए. जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है.
थानाधिकारी फूलचंद्र ने बताया कि शनि महाराज गांव के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. नाकाबंदी के दौरान शनि महाराज के पास बिना नबंर के आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पिकअप चालक ने रोकने की बजाय स्पीड तेज करते हुए नाकाबंदी को तोड़कर रामथली गांव की ओर निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा किया. लेकिन रामथली गांव की सरहद के पास एक नदी में पिकअप जाकर फंस गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले पिकअप चालक और उसका साथी पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गए..