चित्तौड़गढ़.जिले के कपासन थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बीती रात 10 बजे तस्करों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ के दौरान डोडा चूरा से भरी एक जिप्सी पलट गई. पता चला है कि तस्करों ने पुलिस पर 10 राउंड फायर किए जिसके जवाब में पुलिस ने सात राउंड फायरिंग की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर भाग निकले. पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार पर तस्करों की तलाश में जुटी है.
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने जब्त किया 718 किलो डोडा चूरा ये पूरी घटना देर रात 1 बजे बाद की बताई जा रही है. पुलिस टीम सामान्य गश्त पर थी, इस दौरान मोतीपुरा गांव में यह घटना सामने आई. पुलिस ने जैसे ही एक संदिग्ध जिप्सी को देखा उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और पुलिस को पीछा करते देख फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज पर भारी संख्या में गांव के लोग भी पहुंच गए.
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम अपनी कार्रवाई में जुटी थी. इस बीच तस्करों की ओर से 10 राउंड फायर किए गए जवाब में पुलिस ने भी 7 राउंड फायरिंग की. घटना के दौरान काफी अंधेरा था जबकि तस्करों की गाड़ी की गाड़ी काफी स्पीड में थी लेकिन पुलिस को पीछा करते देखकर चालक अपना संतुलन खो बैठा और जिप्सी पलट गई. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोडर जिप्सी में सवार लोग गायब हो चुके थे, हालांकि पुलिस ने आस-पास के इलाकों में उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया.
पढ़ें-फिर अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा, छह डम्पर पकड़े
पुलिस ने जिप्सी में तलाशी के दौरान 718 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ-साथ जब्त जिप्सी के नंबरों के आधार पर उनका पता लगाने में जुटी है.