चित्तौड़गढ़. कोटा मार्ग पर बस्सी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर 24 दिसंबर की रात फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई थी. हालांकि, इस मामले में पुलिस तक कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर जब इस मामले को खंगाला तो कुछ और ही घटना उभर कर सामने आई.
25 दिसंबर को मीडिया कर्मी की सूचना पर बस्सी थाना प्रभारी ने मामले को जांच में लिया. पड़ताल के दौरान पंप कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि कोटा नंबर की एक कार रात करीब 8:30 बजे पंप पर पहुंची. जिसमें एक महिला और दो युवक बैठे थे. पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद वे लोग रवाना हुए कि अचानक एक फायर की आवाज सुनी. थाना प्रभारी ने पंप के सीसीटीवी फुटेज निकाले. जिसमें कोटा नंबर की एक कार दिखाई दी. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच की तो कार कोटा निवासी विजय प्रकाश मीणा के नाम से पंजीकृत पाई गई. शनिवार सुबह हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम कोटा पहुंची.