राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बैंक लूट मामला: खाता खुलवाने के बहाने घुसे थे 5 हथियारबंद बदमाश, देखें CCTV वीडियो - चित्तौड़गढ़ में बैंक में चोरी

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पिछले दिनों एक्सिस बैंक में हुई 33 लाख 77 हजार की डकैती के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बैंक में हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए हैं. साथ ही आरोपियों को पकड़वाने के लिए आम जनता से अपील की है, जिससे कि इस वारदात का खुलासा हो सके और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.

robbery in bank in Chittorgarh, theft in bank in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में बैंक लूट मामला

By

Published : Apr 7, 2021, 2:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित एक्सिस बैंक में गत दिनों हुई 33 लाख 77 हजार की डकैती के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बैंक में हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए हैं. साथ ही आरोपियों को पकड़वाने के लिए आम जनता से अपील की है, जिससे कि इस वारदात का खुलासा हो सके और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.

चित्तौड़गढ़ में बैंक लूट मामला

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार नगर में उदयपुर मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात हुई थी. इसमें गत शनिवार को अपराधी दो बिना नंबर की बाइक होंडा सीबी हॉरनेट 160 आर रंग मेट एक्सिस ग्रे मैटेलिक एवं पल्सर काले रंग की नीली पट्टी वाली पर सवार होकर आए थे. ये चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के बहाने से घुसे और रैकी कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. वीडियो में सामने आया कि पांच ही बदमाश पिस्तौल लेकर आए थे और एक बैंककर्मी को घायल कर यहां से 33 लाख से ज्यादा की नकदी लूट कर ले गए. वीडियो में बदमाश बैंककर्मियों और ग्राहकों को धमकाते दिख रहे हैं.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी उदयपुर, पुलिस अधीक्षक आदि ने मौके का निरीक्षण किया है और वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं. अब चित्तौड़गढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पहले पुलिस की ओर से बैंक के बाहर के वीडियो जारी किए गए थे. वहीं अब पुलिस ने बैंक के भीतर हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें-बैंक में रुपए निकलवाने गए बुजुर्ग के थैले से 33 हजार रुपये चोरों ने किए पार

पुलिस का इन वीडियो को जारी करने के पीछे उद्देश्य है कि वारदात में लिप्त बदमाशों की पहचान हो सके और उनकी गिरफ्तारी हो. वहीं बैंक के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें बदमाश डकैती के दौरान बैंक के ग्राहकों को और कर्मचारियों को धमकाते हुए दिख रहे हैं. एक वीडियो में बदमाश पिस्तौल की नोंक पर सभी को धमकाते हुए एक कोने में एकत्रित कर रहे हैं. डरे सहमे लोग एक कोने में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

वहीं एक वीडियो में बदमाश बैंक कैशियर को धमका रहा है. बिना किसी डर के बदमाश इस वारदात को करते हुए देखे गए हैं. साथ ही बाहर की और जो कैमरे लगे हैं, उसमें जाते समय बदमाशों में भी किसी प्रकार की भगदड़ देखने को नहीं मिली है. बदमाश धीरे-धीरे से ही बैंक से निकले और बाइक तक पहुंचे हैं. इधर, पुलिस ने बैंक के भीतर के वीडियो जारी करते हुए बदमाशों की पहचान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details