चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में स्थित एक्सिस बैंक में गत दिनों हुई 33 लाख 77 हजार की डकैती के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बैंक में हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए हैं. साथ ही आरोपियों को पकड़वाने के लिए आम जनता से अपील की है, जिससे कि इस वारदात का खुलासा हो सके और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार नगर में उदयपुर मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात हुई थी. इसमें गत शनिवार को अपराधी दो बिना नंबर की बाइक होंडा सीबी हॉरनेट 160 आर रंग मेट एक्सिस ग्रे मैटेलिक एवं पल्सर काले रंग की नीली पट्टी वाली पर सवार होकर आए थे. ये चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में उदयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के बहाने से घुसे और रैकी कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. वीडियो में सामने आया कि पांच ही बदमाश पिस्तौल लेकर आए थे और एक बैंककर्मी को घायल कर यहां से 33 लाख से ज्यादा की नकदी लूट कर ले गए. वीडियो में बदमाश बैंककर्मियों और ग्राहकों को धमकाते दिख रहे हैं.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी उदयपुर, पुलिस अधीक्षक आदि ने मौके का निरीक्षण किया है और वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं. अब चित्तौड़गढ़ पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पहले पुलिस की ओर से बैंक के बाहर के वीडियो जारी किए गए थे. वहीं अब पुलिस ने बैंक के भीतर हुए घटनाक्रम के वीडियो भी जारी कर दिए गए हैं.