चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में कोरोना की दूसरी लहर ने जिला प्रशासन को हिला कर रख दिया. शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण अंचल में भी संक्रमण की लहर तेजी से पांव पसार रही है, जबकि संसाधन जगत के मुकाबले बहुत कम है ऐसे में जिला प्रशासन अब दो स्तर पर काम कर रहा है.
एक तो संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है और इसके लिए पुलिस का अमला गली मोहल्ले के साथ पूरी तरह से सड़क पर उतार दिया गया है. अब यदि दूसरे पहलू पर जाए तो प्रशासन अगले कुछ दिनों के हालात को भांपते हुए संक्रमित लोगों के उपचार की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 सेंटर खोलने पर काम किया जा रहा है.
वहीं जिला स्तर पर एक के बाद एक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा बेहतर फैसिलिटी वाले कोविड-19 सेंटर खोलते जा रहे हैं. डाइट भवन को आदर्श केयर सेंटर के रूप में लाने के बाद प्रशासन राजकीय महाविद्यालय को इसी प्रकार का एक नया सेंटर बनाने जा रहा है. राजकीय महाविद्यालय में जिंक के सहयोग से 100 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करवाया जा रहा है.