कपासन (चित्तौड़गढ़). वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से लाॅकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है. आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के समय लोग निर्धारित दूरी पर खड़े रहे, इसकी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने 30 से ज्यादा बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज भी किया.
कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में वर्तमान में आवश्यक सामग्री बिक्री के लिए सुबह 10 से 2 बजे का समय निर्धारित किया गया है. राशन सामग्री किराना ,फल, सब्जी और दूध डेयरी की दुकानें सुबह साढ़े छह से साढ़े दस बजे तथा शाम को 4 से 7 बजे तक खुली रखने के आदेश हुए हैं.