चित्तौड़गढ़. कलक्ट्रेट परिसर से पुलिस विभाग ने बाईक रैली निकालकर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस रैली को जिला कलक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में पुलिस के जवान, शहर के ऑटो चालक और जन जागरूकता ऑडियो ऑटो रिक्शा भी शामिल थे.
यह रैली कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर सुभाष चौक, गोल प्याऊ, नेहरू बाजार से होकर शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाईक रैली निकाली है जिसमें पुलिस जवान और शहर के कुछ ऑटो भी रैली में शामिल हैं जो शहर में आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश देंगे. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वें मास्क अवश्य पहने और जो भी बिना मास्क के नजर आता है तो उसे टोके और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.