राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील - चित्तौड़गढ़ न्यूज़

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण बनाने बनाने की कोशिश की. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहने का संदेश दिया. इस फ्लैग मार्च का शहर में लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया.

चित्तौड़गढ़ न्यूज़, Flag march in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 13, 2020, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में भी लॉकडाउन जारी है. लोग पूरी तरह से घरों में बंद है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण बनाने बनाने की कोशिश की. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहने का संदेश दिया. इस दौरान भारत माता की जयकारों के साथ कोरोना योद्धाओं का जगह-जगह स्वागत भी किया गया.

चित्तौड़गढ़ के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन का जाब्ता और होमगार्ड के जवान भी शामिल हुए. फ्लैग मार्च की शुरूआत गांधीनगर में त्रिपोलिया चौराहा से शुरू हुई. इसके बाद मार्च ओछड़ी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक, देहली गेट, गांधी चौक, मिठाई बाजार होता हुआ दुर्ग पर पहुंचा. यहां पर कालिका माता दर्शन करने के बाद मार्च संपन्न हुआ.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पढ़ें:पाली में दो इलाके सीज, कलेक्टर और एसपी ने रूट मार्च कर लोगों से की घर में रहने की अपील

इस फ्लैग मार्च का शहर में लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया. मार्ग में जगह-जगह भारत माता के जयकारे गूंज उठे. लोगों ने थाली और ताली बजाकर भी सभी का स्वागत किया. इस दौरान कोतवाल सुमेर सिंह ने सभी से लॉकडाउन की पालना करते हुए घर में ही रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details