चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में भी लॉकडाउन जारी है. लोग पूरी तरह से घरों में बंद है. वहीं, चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त वातावरण बनाने बनाने की कोशिश की. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहने का संदेश दिया. इस दौरान भारत माता की जयकारों के साथ कोरोना योद्धाओं का जगह-जगह स्वागत भी किया गया.
फ्लैग मार्च में कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन का जाब्ता और होमगार्ड के जवान भी शामिल हुए. फ्लैग मार्च की शुरूआत गांधीनगर में त्रिपोलिया चौराहा से शुरू हुई. इसके बाद मार्च ओछड़ी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक, देहली गेट, गांधी चौक, मिठाई बाजार होता हुआ दुर्ग पर पहुंचा. यहां पर कालिका माता दर्शन करने के बाद मार्च संपन्न हुआ.