राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जरूरतमंदों को बांटे सामान...बच्चों को शिक्षा के लिए परिवार से की समझाइश - Chittorgarh latest hindi news

चित्तौड़गढ़ में मकर संक्रांति के अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों को गद्दा, कंबल एवं मिठाई वितरण किया गया, साथ ही बच्चों को पतंग भी वितरण किया गया.

Makar Sankranti in Chittorgarh,  Chittorgarh latest hindi news
पुलिस ने जरूरतमंदों लोगों को बांटे सामान

By

Published : Jan 14, 2021, 11:09 PM IST

चित्तौड़गढ़. मकर संक्रांति दान-पुण्य का पर्व मनाया जाता है. जिले में दिन भर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण और दानकुनी के साथ गौशालाओं में कई प्रकार के कार्यक्रम हुए. इस कड़ी में पुलिस विभाग भी पीछे नहीं रहा और जरूरतमंदों तक पहुंचा कर अपनी जिम्मेदारी का आभास कराया.

मकर संक्रांति के अवसर पर पुलिस थाना बड़ी सादडी के की ओर से गोद लिए गए बान्सी चोकी के गांव जोधा की तलाई में गरीब एवं अभावग्रस्त कई परिवारों को 10 जोड़े गद्दा, कंबल एवं मिठाई वितरण किया. साथ ही छोटे बच्चो को पतंग भी वितरण किया गया. वही बच्चों के माता-पिता को शिक्षा वावत समझाइस भी की गई. वही गांव में एक ऐसा भी परिवार है जिसमे कई लोग नेत्रहीन हैं. साथ ही एक परिवार का मुखिया विकलांग भी है.

पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

उन लोगों का राशन लंबे समय से बंद था. दोबारा इसे प्रारंभ करवाने के लिए राशन डीलर और सरपंच को पाबंद किया गया है. पेयजल आपूर्ति हेतु बान्सी सरपंच को पूर्व में भी पाबंद किया गया था. इसके बाद व्यवस्था सुचारु रुप से शुरु हो गई है.

सीकर के नीमकाथाना में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति...

जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही दिन भर लोगों ने दान पुण्य भी किया. मकर संक्रांति के पर्व पर महिलाएं, बच्चे एवं युवाओं ने छतों पर चढ़कर खूब पतंगबाजी का आनंद उठाया. आसमान में रंग बिरंगी पतंगे देखने को मिली. इसके साथ ही लोगों ने छतों पर डीजे लगाकर वो काटा वो मारा के साथ मकर संक्रांति का लुफ्त उठाया.

इसके साथ ही दिन भर दान पुण्य का दौर जारी रहा. लोगों ने बढ़-चढ़कर दान दिया. नीमकाथाना गौशाला में गाय सेवकों की भीड़ लगी रही. श्री गोपाल गौशाला में अक्षय पुण्य योजना में राजस्थान पथ परिवहन निगम में सेवानिवृत्त कर्मचारी रहे चेतमल गुप्ता ने 1 लाख रुपये का चेक भेंट किया. इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने उनका आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेतमल गुप्ता हमेशा ही गायों की सेवा करते रहते हैं और वह गौशाला में समय समय पर अपना योगदान देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details