चित्तौड़गढ़. जिले में गत 2 दिनों से पुलिस की ओर से अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. वही पुलिस एवं आबकारी महकमें की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को जिले में कार्रवाई करते हुए करीब 1500 लीटर वाश के अलावा शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण और बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओं को चिन्हित कर धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रविवार को जिला विशेष टीम, जिला आबकारी और जिले के कई थानाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
इस दौरान अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डों पर दबिश देकर मौके पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम में आने वाले 1500 लीटर महुए के वाश के अलावा 12 शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही 4 लीटर देशी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए थाना भदेसर और जिला विशेष टीम की ओर से जिले के बानसेन, नेड़िया, मांजिका का गुडा गांव में दबिश देकर 350 लीटर वाश और 3 भट्टियां नष्ट की गई.