राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 ठिकानों पर दबिश - Handcuff liquor case chittorgarh

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को पुलिस ने गंगरार और बिजयपुर थाना क्षेत्रों में हथकढ़ शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने मौके से कच्ची शराब और शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही पुलिस ने 10 ड्रम वॉश के भी नष्ट किए. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Handcuff liquor case chittorgarh, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
चित्तौड़गढ़ में कच्ची शराब को पुलिस ने किया नष्ट

By

Published : Jan 15, 2021, 4:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. भरतपुर में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत होने जाने के बाद अब जिले की पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को हथकढ़ कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए गंगरार और बिजयपुर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर कच्ची शराब को नष्ट किया और भट्टियों को भी तोड़ा गया.

पुलिस ने भट्टियों को तोड़ा

पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई को लेकर कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई और कई भूमिगत हो गए. जिला पुलिस के मुताबिक गंगरार के सालरिया नदी के पास पुलिस को लंबे समय से अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. पुख्ता सूचना पर शुक्रवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां बड़ी संख्या में शराब की भट्टियां सुलग रहीं थी और कच्ची शराब पाई गई. पुलिस ने मौके से 10 ड्रम वॉश नष्ट किए और भट्टियों को तोड़ दिया. हालांकि मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.

पुलिस ने वॉश किए नष्ट

पढ़ें-कोरोना में ट्रेनों के थमे थे पहिए, शुरू हुई 12 ट्रेनें, लेकिन फिर भी नहीं लौटी पहले जैसी रौनक

इसी प्रकार बिजयपुर थाना क्षेत्र में एक बस्ती के पास कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां पर शराब की कई भट्टियां सुलगती पाई गई. वहीं भारी मात्रा में कच्ची शराब मौके पर मिली, जिसे पुलिस ने नष्ट कर भट्टियों को तोड़ दिया. पुलिस अब इस कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details