राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: पुलिस ने वर्षों से जब्त किए गए मादक पदार्थों को किया नष्ट - Seized drugs were destroyed

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने सालों के सभी थानों में सालों से जब्त करके रखे गए अवैध मादक पदार्थों को शनिवार को नष्ट किया. जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति की उपस्थिति में सीमेंट प्लान्ट में मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया. जिसमें 1994 से 2018 तक 34 प्रकरणों में पकड़े मादक पदार्थ शामिल थे.

जब्त मादक पदार्थों किए गए नष्ट, Chittorgarh District Police, Seized drugs were destroyed
जब्त मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

By

Published : Sep 19, 2020, 8:30 PM IST

चितौड़गढ़.जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पकड़े गए मादक पदार्थ को शनिवार को नष्ट किया गया. करीब 34 प्रकरण में पकड़े गए डोडा चूरा, स्मेक और गांजा को नष्ट किया गया. इसके लिए जब्त किया गया समस्त मादक पदार्थ निम्बाहेड़ा स्थित सीमेंट फैक्ट्री में लाया गया जहां पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में नष्टीकरण की कार्रवाई की गई.

जब्त मादक पदार्थों को किया गया नष्ट

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि,जिले के विभिन्न थानों में कई वर्षो पुराना मादक पदार्थ विभिन्न प्रकरणों में जब्त होकर थानों में रखा हुआ था. जो कई वर्षो पुराना होने से सड़ गल रहा था. मालखाना भरा होने से अन्य माल के रख रखाव में परेशानी हो रही थी. इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की एमओबी शाखा को रिकॉर्ड तैयार करने और जिले के थानाधिकारियों को न्यायालय से निस्तारण के आदेश प्राप्त करने के निर्देश दिए गए. उसकी पालना में थानाधिकारीगणों ने सम्बंधित न्यायालय से प्रकरणों में जब्त शुदा मादक पदार्थों की न्यायालय से इन्वेंटरी कराने के बाद नियमानुसार निस्तारण करने के आदेश प्राप्त किए गए.

ये पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में महिला और युवक को खंभे से बांधकर पीटा, 3 गिरफ्तार

जिसके बाद शनिवार को जिले में जब्त नारकोटिक्स औषधि एवं मादक पदार्थों के निस्तारण हेतु बनाई गई जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ , सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह और अन्य सदस्य अपराध सहायक शिवलाल मीणा की उपस्थिति में जिले के कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, भैसरोड़गढ़, राशमी, निकुंभ, कनेरा, बस्सी सहित कुल 8 थानों में विभिन्न कुल 34 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों को निम्बाहेड़ा में मांगरोल स्थित सीमेंट प्लान्ट में मंगवाया गया. यहां पर जिला व्ययन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों और थाना अधिकारियों की उपस्थिति में मादक पदार्थ का रिकॉर्ड का मिलान करने के बाद वजन किया गया. बाद में मांगरोल स्थित सीमेंट प्लान्ट के अधिकारियों से अनुमति लेकर प्लांट के इन्सीलेटर में डाल जला कर नष्ट किया गया.

बता दें कि, अवैध मादक पदार्थ में 43 क्विंटल 29 किलो डोडा चुरा, 6 ग्राम स्मैक और 13 किलो गांजा को जला कर नष्ट किया गया. ये मादक पदार्थ इन थानों में वर्ष 1994 से 2018 के बीच तस्करों के कब्जे से पुलिस ने बरामद कर जब्त किया गया था. इनका मूल्य करोड़ों में है.

ये पढ़ें:धौलपुर में परिवहन विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मादक पदार्थ तस्करों द्वारा नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ से खरीद फरोख्त और तस्करी करके मारवाड़ की तरफ ले जाया जा रहा है. पुलिस नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार सक्रिय रह कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ कर अवैध मादक पदार्थो को जब्त करती है तथा उनका नियमानुसार निस्तारण कराती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details