कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में कोरोना संक्रमितों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एहतियातन प्रशासन ने शाम 7 बजे के बाद दुकान बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन प्रशासन के आदेश के बावजूद दुकानें खुली रही. जिसके बाद डीएसपी ने बाजार में जाकर दुकानों को बंद करवाया और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की.
जिला प्रशासन ने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने के आदेश दिए थे. वहीं सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही लोगों को आवश्यक कामों के लिए बाहर निकलने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह भाटी ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को बंद करने की कार्रवाई की और बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों की समझाइश की. डीएसपी ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए आम लोगों और दुकानदारों को निर्देशित किया.
पढ़ें:कोरोना से निपटने के लिए अजमेर प्रशासन की 'रणनीति'...टेस्ट, ट्रैक और आइसोलेट के साथ बढ़ रहे आगे