चित्तौड़गढ़. जिले में गोवंश तस्कर बेखौफ नजर आ रहे हैं. गोवंश तस्करों ने पहले तो नाकाबंदी तोड़ दी. जिसके बाद मंगलवाड़ थानाधिकारी ने पिस्तौल तानी तो तस्करों ने पिस्तौल छीनने का प्रयास किया. इस पर मंगलवाड़ पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक आयशर ट्रक कई स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही है. ट्रक का हाइवे मोबाइल पीछा कर रही है. इस सूचना पर मंगलवाड़ थानाधिकारी ने मय जाप्ते सरकारी जीप के पालखेड़ी पहुंच नाकांबदी की. यहां भी ट्रक ने बेरीकेड्स को टक्कर मार दी और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले. जिसके बाद इसी हाइवे पर एक और स्थान नारायणपुरा टोल से पहले अतिरिक्त बैरिकेड और वाहन लगा कर हथियारबंद नाकाबंदी की गई. जैसे ही ट्रक तेज रफ्तार से आई तो एसएचओ मय जाप्ता ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने मय जाप्ते पर ही ट्रक चढाने का प्रयास किया. इस पर एसएचओ मंगलवाड ने सर्विस पिस्टल तान कर ट्रक चालक को रुकने को कहा. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद एसएचओ ने इस दौरान पिस्टल से फायर कर ट्रक चालक को काबू में किया.
ट्रक में 12 गाय मिली