कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन विधानसभा क्षेत्र के राशमी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 51 किलो अवैध डोडा चूरा और बोलेरो पिकअप जब्त किया है. वहीं इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत तहत थाना अधिकारी को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप में डोडा चूरा भरकर पहुनी गोपालपुरा चौराहा पर होते हुए मारवाड़ की तरफ जाएगी. सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी ने गोपालपुरा चौराहे पर नाकाबंदी कर दी. वहीं नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आरणी की तरफ से आई. जिसमें चालक और उसका एक साथी बैठा हुआ था. पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान क्रमश पांचाराम पिता धन्ना राम जाट निवासी सालवा कला, थाना डांगियावास जिला जोधपुर और कालूराम पिता नेता राम जाट निवासी सालवा कला, थाना डांगियावास जिला जोधपुर पता चली.
यह भी पढ़ें.अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 लीटर हथकढ़ शराब जब्त...15 हजार लीटर वॉश नष्ट