राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittaurgarh Crime News : पशु आहार की आड़ में बाइक पर ले जा रहे थे इतने लाख रुपये की अफीम, दो चढ़े पुलिस के हत्थे... - ETV bharat rajasthan news

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मादक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार (Police arrested two drug smugglers) किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8.50 लाख रुपए बताई जा रही है.

Police arrested two drug smugglers
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

By

Published : Apr 24, 2022, 11:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 किलो से अधिक अफीम पकड़ी है. पकड़ी गई अफीम का अनुमानित मूल्य करीब 8.50 लाख रुपए बताया गया है. आरोपित बाइक पर ही पशु आहार की आड़ में अफीम तस्करी कर रहे थे.

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि बस्सी थानाधिकारी ने जाप्ते के साथ रविवार को सारण गांव की पुलिया से पहले बालाजी मन्दिर के बाहर नेगडिया गांव की सरहद में नाकाबंदी की. इस दौरान नेगडिया कला की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी. जिस पर चालक सहित एक अन्य व्यक्ति था. पुलिस नाकाबंदी को देख इन्होंने 10 मीटर पहले ही बाइक को घुमा कर भागने का प्रयास किया. इसका बस्सी थानाधिकारी गणपतसिंह ने मय जाति के पीछा कर बाइक को घेर कर रोका. चालक व उसकी पीछे वाली सीट पर बैठा व्यक्ति दोनों बाइक को नीचे पटक कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. इनके पास में प्लास्टिक का कट्टा रखा होकर उस पर सरस गोल्ड पशु आहार हाई एनर्जी लिखा हुआ था.

पढ़े: smack smugglers arrested in Karauli: 110 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जब्त मादक पदार्थ की कीमत 16.50 लाख रुपये

पुलिस ने विजयपुर थाना इलाके के अमरपुरा निवासी गोवर्धन पुत्र रतनलाल धाकड व गोपाल पुत्र दोलतराम धाकड को पकड़ा है. प्लास्टिक के कट्टे में से 4 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद कर बस्सी थाने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details