राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, दोनों पर कई राज्यों में प्रकरण दर्ज - कपासान न्यूज

कपासन में गुरुवार को पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश हरियाणा का है और दूसरा हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है.

Kapasan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज
दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2020, 6:40 PM IST

कपासन (चितौड़गढ़). कपासन में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में संदिग्ध और वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई राज्यों में 20-25 प्रकरण दर्ज हैं.

दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना अधिकारी हिमांशु सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गोरा जी का निंबाहेड़ा बस स्टैंड पर कोई दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. सूचना पर थाना अधिकारी मय जाब्ता निंबाहेड़ा बस स्टैंड पहुंचे, जहां दो व्यक्ति खड़े मिले. ये दोनों पुलिस की जीप को देखकर भागने लगे. जिस पर पुलिस दल ने पीछा किया तो दोनों आरोपी बस स्टैंड पर स्थित एक बाड़े में घुस गए. पुलिस ने बाड़े में घेरा डालकर दोनों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें.10वीं की छात्रा को दौसा से अगवा कर जयपुर में सामूहिक ज्यादती, 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज

जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस दल के साथ उलझने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों मंदीप उर्फ पंजाबी कृष्ण कुमार उम्र 24 साल निवासी मोची चौबारा, थाना बुना, जिला फतेहबाद, जिला हरियाणा और वेद प्रकाश पिता रामेश्वर लाल उम्र 27 साल निवासी भांडी, थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बाड़े के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें.Special : जानें जींद-गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी

बताया जा रहा है कि आरोपी मंदीप उर्फ पंजाबी के खिलाफ उतरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में हत्या, रंगदारी, हत्या के प्रयास, पेट्रोल पंप पर डकैती के करीब 20-25 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं आरोपी वेद प्रकाश के खिलाफ शराब तस्करी, चोरी के प्रकरण दर्ज हैं, दोनों आरोपियों के पंजाब, हरियाणा से मेवाड़ में आने के कारणों के बारे में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details