राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News: व्यवसायी को धमकी देकर 10 करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - Chittaurgarh latest news

चित्तौड़गढ़ शहर के व्यवसायी को धमकी देकर 10 फिरौती मांगने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested the accused who demanded ransom) किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

Police arrested the accused who demanded ransom
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 30, 2022, 10:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के एक प्रमुख व्यवसायी को धमकी भरा फोन करके 10 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested the accused who demanded ransom) किया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है. व्यवसायी को धमका कर फिरौती मांगने के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. वहीं इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि 2 अक्टूबर 2021 को प्रार्थी जुल्फिकार अली उर्फ जुल्लूभाई निवासी गांधीनगर चितौड़गढ़ ने थाने पर रिपोर्ट दी. जिसमें बताया था कि प्रार्थी की मेवाड़ स्टील नाम से लोहे की दुकान है. हमारा पन्नाधाय बस स्टैंड गांधीनगर के पास महारानी पदमनी मॉल का कार्य चल रहा है. जिसमें उसके साथ 10 अन्य पार्टनर हैं. प्रार्थी के पास एक दिन पूर्व मोबाइल पर अज्ञात का फोन आया और धमकी दी. बाद में अलग-अलग मोबाइल नम्बर से फोन आए और कहा कि 10 दिन में 10 करोड़ का इंतजाम करना है नहीं तो तुम्हारा बचना मुश्किल है.

पढ़े:फौजी की पत्नी को व्हाट्सएप कॉल करके 5 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश में छिपा था

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. शहर के व्यवसायी को इस प्रकार धमकी देकर फिरौती की मांग करने के मामले में अज्ञात आरोपियों को ट्रेस करने के लिए थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में तलाश के लिए टीम गठित की. अज्ञात मोबाइल नम्बर का साइबर सेल की मदद से तकनीकी आधार पर पता लगाया गया. यह अज्ञात नम्बर अश्विनी मोर्या निवासी गोण्डा उतर प्रदेश की और से मोबाइल कम्पनियों में प्रमोटर के रूप में कार्य करते हुए फर्जी तरीके से जारी करना सामने आया.

पढ़े:सीएम गहलोत के नाम पर विधायक से ठगी की कोशिश, आरोपी आंध्र के सीएम के नाम पर भी कर चुका है 'खेल'

इस पर पुलिस ने अश्विनी मोर्या को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने फर्जी तरीके से जारी की सीम आपराधिक कार्यों में लिप्त दुर्गेश यादव निवासी निजामाबाद जिला आजमगढ़ (युपी) व असलम उर्फ सकलेन निवासी अम्बारी थाना फुलपुर जिला आजमगढ़ हाल भिवण्डी मुम्बई को बेचना बताया. इस पर उक्त आरोपियों की तलाश शुरू की गई. टीम की ओर से आरोपित दुर्गेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया. आरोपित दुर्गेश कुमार यादव से पूछताछ कर रही है. साथ ही सकलेन की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details