राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सैलून में तलवारबाजी और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में तलवारबाजी

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में एक सैलून में शनिवार को तलवारबाजी और तोड़फोड़ की वारदात हुई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने करीब चार किलोमीटर पीछाकर आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, इनमें से कुछ आरोपी अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित चल रहे हैं.

Chittaurgarh news, Chittaurgarh police, accused arrested
चित्तौड़गढ़ में तलवारबाजी के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 7:45 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना इलाके के पीजी कॉलेज के समीप एक सैलून में शनिवार को तलवारबाजी और तोड़फोड़ की की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पार्टी कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर खेतों में करीब चार किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल, सभी आरोपियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, इनमें से कुछ आरोपी अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित चल रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ में तलवारबाजी के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार शहर के प्रतापनगर में स्थित एक सैलून पर शनिवार को यह घटना हुई. कुछ युवक इस सैलून में घुस गए और यहां काम कर रहे शहर की बजरंग कॉलोनी, कुंभानगर निवासी कमल पुत्र छोटूलाल सेन पर हमला कर दिया. तलवार के वार से इसे चोट लगी. हमले के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हमले में घायल कमल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

इधर, हमले में शामिल आरोपी और उनके साथी भाग निकले. हमले के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और घायल के बयान दर्ज किया. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चंदेरिया थाना इलाके में माताजी की पांडोली गांव से आगे ऋषि मंगरी की तरफ भाग निकले हैं. इस पर सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने ऋषि मंगरी के यहां दबिश दी. यहां आरोपी और उनके साथी पार्टी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना से एक ही दिन में 13 मौत, 253 नए केस, कुल आंकड़ा 10337

वहीं पुलिस को देखते ही आरोपी यहां से भाग छुटे. पुलिस जाप्ते ने उन लोगों का खेतों में पीछा किया. इस दौरान पुलिस करीब चार किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करती रही. पुलिस ने फतहनगर निवासी पूरणमल पुत्र नारायणलाल जाट, गांधीनगर निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी, मन्नू पुत्र विनोद मीणा, रिठोला निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत, मीठारामजी का खेड़ा निवासी राहुल पुत्र शंभूलाल सेन, शनि मंदिर के पास रहने वाले मोहनलाल पुत्र नारायण गुर्जर, लालजी का खेड़ा निवासी प्रभुसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत और मीठारामजी का खेड़ा निवासी हेमंत पुत्र सुनील कोठियाना को पकड़ लिया है.

पुलिस ने फिलहाल सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई. वहीं प्रार्थी कमल ने 8 जनों के खिलाफ लिखित रिपोर्ट थाने में दी है. पुलिस ने राहुल सेन निवासी मीठारामजी का खेडा, पंकज सेन निवासी मीठारामजी का खेडा, प्रभूसिंह राजपूत निवासी लालजी का खेड़ा, उदयलाल गुर्जर निवासी शनि महाराज मंदिर के सामने सेंती, मोहन गुर्जर निवासी शनि महाराज मंदिर के सामने सेंती, नरेन्द्र गुर्जर निवासी शनि महाराज मंदिर के सामने सेंती और धनराज गुर्जर निवासी शनि महाराज मंदिर के सामने सेंती आदि के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति

पकड़े गए आरोपियों में से एक-दो आरोपी पहले से ही आपराधिक मामलों में भी वांछित है. शराब सेल्समेन से हुई 88 हजार की लूट, प्रतापनगर में एक कार के कांच फोड़ने, पोक्सो एक्ट आदि में वांछित है. पुलिस ने फिलहाल इन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया है. बाद में इन्हें चिन्हित कर सम्बंधित प्रकरण में गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details