कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन थाना पुलिस ने लाखों रुपए के चंदन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तस्कर की कार से 161 किलोग्राम और निशानदेही से 570 किलोग्राम चन्दन की लकड़ी बरामद की गई है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चन्दन तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर डीएसपी दलपत सिंह भाटी द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. थानाधिकारी हिमाशु सिंह को सोमवार को सूचना मिली थी कि बैणीपुरिया से राजपुरा बाडिया में कुछ तस्कर घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई एक कार तलाशी ली. जिसमें से 10 कट्टो में 161 किलोग्राम चंदन की गिली लकड़ियां बरामद हुईं. साथ ही पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये पढ़ें:पुजारी परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
कार में बैठे व्यक्ति शिवदान पुरा उर्फ गोराका खेडा थाना भदेसर निवासी नसीर खां पिता अकबर खां से चन्दन परिवहन का अनुज्ञापत्र के बारे में पुछे जाने पर नहीं होना बताया. जिस पर पुलिस द्वारा नसीर को अपराध धारा 41, 42 में फोरेस्ट एक्ट में गिरप्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है.
अभियुक्त की निशादेही पर इशाक मोहम्मद निवासी कोदीया खेडी की नर्सरी के पास स्थित खेत पर पुलिस अभियुक्त सहीत पहुंची. जहां पुलिस को देख कर वहा मौजुद एक व्यक्ति मौके से भाग निकला. भागने वाले व्यक्ति की पुलिस ने इशाक मोहम्मद के रूप में पहचान की. इशाक के खेत की मेड पर बनी टपरी के पास लगे घास के ढेर को पुलिस ने हटाया, तो घास के निचे लकड़ियों के सुखे गट्टे मिले. जिनका कुल वजन 5 क्विंटल 70 किलोग्राम पाया गया. पुलिस ने चन्दन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है.