चितौड़गढ़.जिले की पुलिस को 5 महिने पहले हुई लूट के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.शादी के 4 दिन बाद ही पति को चाय में नींद की गोलियां पिला कर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को करीब 5 माह बाद उत्तरप्रदेश के बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है. विवाह के दौरान मौजूद रही इसकी कथित मौसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर के राशमी थाने पर लाई है, जहां इनसे शादी की एवज में ली गई राशि बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
जुलाई में दर्ज करवायी थी शिकायत :चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि राशमी थाने पर सांखली निवासी मुकेश पुत्र स्वर्गीय राम दयाल शर्मा ने जुलाई माह में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि करीब 4 माह पहले भीलवाड़ा निवासी कंचनदेवी और श्याम सुंदर शर्मा ने प्रार्थी के मामा रोशनलाल को फोन किया था. इसमें बताया कि उनके ध्यान में ब्राह्मण समाज की लड़कियां हैं. जिसके साथ वे भांजे ओकेश (प्रार्थी) का विवाह करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने फोटो भी भेजा, जिसमें लड़की का नाम पूजा पटेल बताया गया था.
इसके बाद प्रार्थी के मामा ने परिवार से बात की और शादी को लेकर राजी हो गए. इसके लिए उन्होंने कंचन देवी और श्याम सुंदर शर्मा से बात करके सांखली आए और प्रार्थी के मामा से बात कर 2 लाख 50 हजार रुपए में विवाह करना तय कर लिया. प्रार्थी और परिजनों को इन्होंने 13 जुलाई 2021 को अजमेर बुला कर विवाह कर दिया. वहीं 17 जुलाई को प्रार्थी के ममेरे भाई का विवाह था. इस समय पूरा परिवार भीलवाड़ा जिले के पसूंद गया हुआ था. घर पर प्रार्थी और पत्नी पूजा ही थे. शाम को करीब 6 बजे पूजा चाय ने नींद की गोली मिला कर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया तथा पत्नी घर से फरार हो गई.