राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News : किसान पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात का खुलासा, ईनामी बदमाश सहित 4 गिरफ्तार... - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने किसान पर जानलेवा हमला कर लाखों की लूट मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार (Police arrested four miscreants for robbing farmer) किया है. बदमाशों ने 6 अप्रैल को मंडी से अनाज बेचकर लौट रहे किसान पर जानलेवा हमला कर 2.25 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

miscreants arrested for robbing farmer by deadly attack
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 24, 2022, 7:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा मंडी में अनाज बेच कर घर लौट रहे किसान पर जानलेवा हमला कर 2.25 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested four miscreants for robbing farmer) है. इनमें से एक बदमाश तो उदयपुर पुलिस में चार मामलों में वांछित होकर 2000 का इनामी भी है. पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि प्रार्थी केसरपुरा निवासी रामनारायण जाट व उसका साथी मांगीलाल जाट 6 अप्रैल शाम 4 बजे कृषि मंडी निम्बाहेडा से घर के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में शाम 5.20 बजे दोनाें मांगराेल जेके ब्रिज एचपी पेट्राेल पम्प के पास पहुंचे. इस दौरान एक बाइक आई, जिस पर तीन लोग बैठे हुए थे. इनमें से बाइक चालक ने सावा जाने का रास्ता पूछा. इसी दौरान चालक ने बाइक को तेज गति से चला कर प्रार्थी की बाइक के आड़े लगा कर रोक दिया. इन तीनों ने बाइक से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी और चाकू से वार कर प्रार्थी को घायल कर दिया. तीसरे व्यक्ति ने पिस्तौल दिखा कर धमकाया और प्रार्थी रामनारायण जाट की जेब से 2 लाख 25 हजार रुपए की नकदी लूट ली. बदमाशों ने प्रार्थी के साथी मांगीलाल जाट से भी 300-400 रुपए लूट लिए.

पढ़े: Chittorgarh crime news: हत्या आरोपित के पिता व बहिन पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की नामजद एफआईआर

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक की और से मामले में टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी संसाधन व मुखबिर की सूचना पर वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने उदयपुर जिले के संविना थाना क्षेत्र में बरकत कॉलोनी निवासी तौसीफ अली उर्फ राजा वांटेड पुत्र सैयद जुल्फिकार, निंबाहेड़ा के मेवाती मोहल्ला निवासी सरफराज उर्फ मुराद पुत्र सलीम खान, निंबाहेड़ा में ही आदर्श कॉलोनी निवासी शरीफ खान उर्फ मोनू पुत्र अली शेर मुसलमान और श्रीराम कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी धीरज पुत्र दिलीप कुमार वीरवाल को गिरफ्तार किया है.

तोसिर्फ अली उर्फ राजा वांटेड उदयपुर पुलिस में 4 प्रकरण में वांछित है. जिसपर 2000 रुपए का इनाम भी घोषित है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोहम्मद सरफराज व रियाज खान दोनों ही अंबामाता उदयपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर होकर मोहम्मद सरफराज के विरुद्ध 10 व रियाज खान के खिलाफ 7 प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details