राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान...36 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 36 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई जिला स्पेशल टीम और मंगलवाड़ थाना पुलिस ने की.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
पुलिस ने किया एक तस्कर को गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2021, 8:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में जिला विशेष टीम और थाना मंगलवाड़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए 36 किलो डोडा चूरा जप्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार शाम को जिला विशेष टीम को सूचना मिली.

पुलिस ने किया एक तस्कर को गिरफ्तार

सूचना के मुताबिक मंगलवाड़ थाना इलाके में लोठियाना गांव के उदयलाल जाट पर डोडा चूरा की तस्करी का शक जताया गया. यह भी जानकारी मिली कि उदयलाल जाट ने डोडा-चूरा अपने घर छिपा कर रखा है. सूचना पर सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने उदयलाल के मकान पर संयुक्त रुप से दबिश दी.

उदयलाल के घर में बनी दुकान से एक कट्टे और बोरी में डोडा चूरा भरा मिला. पुलिस ने उदयलाल से मादक पदार्थ के बारे में पूछा तो उसने कबूल किया कि बोरियों में डोडा चूरा भरा हुआ है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: करंट से युवक की मौत का मामला, 7 लाख मुआवजे के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण...हटाया जाम

पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए और उदयलाल जाट को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उदयलाल के खिलाफ थाना मंगलवाड़ में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच निकुंभ थाना अधिकारी विनोद मेनारिया को दी है. प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details