चित्तौड़गढ़. जिले में जिला विशेष टीम और थाना मंगलवाड़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए 36 किलो डोडा चूरा जप्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार शाम को जिला विशेष टीम को सूचना मिली.
सूचना के मुताबिक मंगलवाड़ थाना इलाके में लोठियाना गांव के उदयलाल जाट पर डोडा चूरा की तस्करी का शक जताया गया. यह भी जानकारी मिली कि उदयलाल जाट ने डोडा-चूरा अपने घर छिपा कर रखा है. सूचना पर सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने उदयलाल के मकान पर संयुक्त रुप से दबिश दी.