चित्तौड़गढ़.जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस स्टैंड के पास सट्टे और दांव लगाते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 13 हजार से ज्यादा की नकदी पकड़ी है. मौके पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से भेजी स्पेशल टीम के अलावा निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी थी.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर गुमटियों पर कुछ लोग पर्चिया भर अंकों पर दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं.
उक्त सूचना पर जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पवन कुमार मय टीम और थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली से एएसआई इकबाल मय जाब्ते की ओर से सयुक्त रूप से दबिश दी गई. यहां बसों की आड़ में गुमटियों पर दबिश दी गई तो पर्चियों से अंको पर दांव लगाते सटोरियों को पकड़ा गया.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार
इस दौरान पुलिस ने मौके से मध्यप्रदेश के जावद निवासी मनोहरलाल पुत्र सोहनलाल खटीक, सरवानिया महाराज निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र मांगीलाल पाल, जसवंत सिंह पुत्र दुल्हेसिंह राणावत, निम्बाहेड़ा के आजाद चौक निवासी कारूलाल पुत्र रामनिवास कुमावत, राजोरा गली निवासी राजेश पुत्र केसरीमल कुमावत, अटल नगर निवासी संजय पुत्र कैलाश अग्रवाल और अशोक पुत्र कृष्णकुमार को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 13 हजार 710 रुपए, जुआ सट्टा उपकरण, पर्चियां जब्त कर इन सभी के खिलाफ थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.