चितौड़गढ़. जिले में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गिरोह का पर्दाफाश कर लूट, डकैती और वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अपचारियों को भी डिटेन किया है. गिरोह के सदस्यों से चोरी के 6 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ में जुटी है. इनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को कोतवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हाईवे पर लूट और वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर आदेश दिए हैं. इस पर वृताधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत और शम्भूपूरा थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
पढ़ें: भरतपुर में देखते ही देखते आग की लपटों से घिरी बोलेरो, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना इलाकों में हाईवे पर वाहन चालकों से हुई लूट, डकैती और बाइक चोरी की वारदातों में शामिल आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू की गई. इसी दौरान पुलिस की टीम को 28 अगस्त को सूचना मिली कि शम्भूपूरा थाना इलाके में 8 अगस्त को निम्बाहेड़ा हाईवे के सतखडा चैराहे पर आरोपी सद्दाम उर्फ अंडा उर्फ बनिया (पित-छोटू खां पठान, निवासी-नई आबादी, पुठोली) और गोपाल नायक (पुत्र-भैरूलाल नायक, निवासी रानीखेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा थाना) ने सुनील मेघवाल नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट करके 50 हजार रुपये कैश और पर्स सहित अन्य कागजात लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.
साथ ही मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट के वही आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ चोरी और लूट की बाइक के साथ चित्तौड़गढ़ शहर में फिर से वारदात करने के लिए घूम रहे हैं. इस पर घेराबंदी करने के बाद दबिश देकर चितौड़गढ़ नगर परिषद की पुलिया के पास दोनों आरोपियों को दो बाइक और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने गंगरार थाना क्षेत्र ऐर सदर थाना क्षेत्र के हाईवे से 2 बाइक लूटना स्वीकार किया. उन्होंने साथ मिली बाइक को थाना सदर, निकुंभ और गंगरार से लूटना और चोरी करना स्वीकार किया.