चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाने में पिछले दिनों ट्रक को तहस-नहस करने का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसके चलते रविवार को पुलिस ईश्वर सिंह नाम के एक शख्स को जांच के लिए हिरासत में लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसने रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिसकर्मियों ने तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के आला अधिकारियों ने चिकित्सालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पीड़ित के मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए. विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इसे पुलिस की लापरवाही बताया है.
जहरीला पदार्थ खाने से हालत नाजुक पढ़ें:राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस अपने हिसाब से कर रही वार्डों का परिसीमन : अरुण चतुर्वेदी
पिछले महीने की 27 तारीख को सीमेंट से भरा ट्रक खुर्द-बुर्द हुआ था. रायका ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर ने चंदेरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उनके ट्रक चालक ईश्वर सिंह और खलासी ने सीमेंट से भरा हुआ ट्रक खुर्द-बुर्द कर दिया है. इसी मामले में पूछताछ के लिए चंदेरिया थाना पुलिस, वल्लभनगर के पूरिया खेड़ी गांव से ईश्वर सिंह को हिरासत में लेकर रवाना हुई. रास्ते में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने रात करीब 3 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर सभी पुलिस अधिकारी राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे और जानकारी ली. देर रात ही ईश्वर सिंह के मजिस्ट्रेट से बयान करवाए गए.
स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए. ईश्वरसिंह की पत्नी सूरज कंवर ने भी पुलिस पर उनके पति को विषाक्त पदार्थ देने का आरोप लगाया है.