चित्तौड़गढ़. नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के 4 साल पुराने मामले (Minor raped in Chittorgarh) में पॉक्सो कोर्ट चित्तौड़गढ़ ने गुरुवार को अभियुक्त को दोषी पाया है. इस मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को आजीवन कारावास (life imprisonment to rape accuse) की सजा सुनाई. साथ ही अर्थदंड से दंडित किया है.
पॉक्सो कोर्ट चित्तौड़गढ़ के विशिष्ट लोक अभियोजक शोभालाल जाट ने बताया कि जिले के राशमी थाने में एक प्रार्थी में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया कि 27 दिसंबर 2017 को प्रार्थी की बेटी-बेटा घर पर थे. जबकि प्रार्थी दिन में पत्नी के साथ खेत पर काम कर रहा था. इस दौरान प्रार्थी की पुत्री अपने छोटे भाई को शौच करवाने के लिए गई थी. इस दौरान एक दूर का परिचित वहां आया, जिसके साथ में उसका साथी भी था. दोनों ने उसकी बेटी (Chittorgarh girl Kidnapped and raped) को कुछ खिला दिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में वे उसे बाइक पर बिठा कर अपहरण करके ले गए. परिजनों ने लड़की की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.