राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कार की तलाशी में मिली पिस्तौल, एक गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपित कार में पिस्तौल लेकर घूम रहा था. तलाशी के बाद इसके कब्जे से पिस्तौल बरामद हुई है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपित से पूछताछ जारी है.

pistol found during car search in chittorgarh
कार की तलाशी में मिली पिस्तौल

By

Published : Feb 1, 2021, 7:16 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपित से पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचन्द के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान की जा रही तलाशी में चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सतखंडा चौराहा हाईवे रोड पर एक युवक कार लेकर खड़ा था. इस पर पुलिस ने इन्हें रोक कर पूछताछ की.

कार से बरामद पिस्तौल...

इसमें इस व्यक्ति से पूछताछ मेंअपना नाम ओछ्ड़ी, थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी दिनेश पुत्र खेमराज मेघवाल होना बताया. दिनेश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस ने पिस्तौल के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, लेकिन इसके पास नहीं था. इस पर निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पढ़ें :दर्दनाक: लकवाग्रस्त होने के कारण उठ नहीं पाई महिला, छप्पर में लगी आग में जिंदा जली

वहीं, आरोपित से पूछताछ जारी है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन पर पुलिस उप अधीक्षक निंबाहेड़ा जगराम मीणा के सुपरविजन में अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में की है. पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार व पिस्टल जब्त कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details