चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपित से पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचन्द के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान की जा रही तलाशी में चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सतखंडा चौराहा हाईवे रोड पर एक युवक कार लेकर खड़ा था. इस पर पुलिस ने इन्हें रोक कर पूछताछ की.
इसमें इस व्यक्ति से पूछताछ मेंअपना नाम ओछ्ड़ी, थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी दिनेश पुत्र खेमराज मेघवाल होना बताया. दिनेश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई. पुलिस ने पिस्तौल के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, लेकिन इसके पास नहीं था. इस पर निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.