चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में आने वाले जोगणिया माता घाटे में सोमवार शाम पिकअप पलटने (Pickup full of devotees overturned) से 33 श्रद्धालु घायल हो गए. यह सभी लोग जोगणिया माताजी दर्शन कर के लौट रहे थे. घायलों को उपचार के लिए बेगूं चिकित्सालय ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बेगूं थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची है. घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें चिकित्सकों ने चित्तौड़गढ़ रेफर किया है.
घटियावली क्षेत्र के नाड़ी गांव से कुछ ग्रामीण पिकअप में सवार होकर जोगणिया माता दर्शन करने गए. पिकअप में महिला, पुरुष एवं बच्चे सवार थे, जोगणियामाताजी दर्शन के बाद पिकअप मेनाल मार्ग पर जा रही थी. इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में कई श्रद्धालुओं के चोट लगी हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को साइड देने के चक्कर में यह हादसा हुआ.