राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोई भूखा ना सोए, इसके लिए जन सहयोग से हो रही खाने की व्यवस्था - चित्तौड़गढ़ में जन सहयोग

चित्तौड़गढ़ में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय छात्र परिषद के तत्वावधान में जन सहयोग से निर्धनों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. साथ ही अपने हाथों से भोजन बना कर और स्वयं कच्ची बस्ती में जाकर लोगों को भोजन के पैकेट दे रहे हैं. जिससे कि कोई भी भूखा नहीं सोए.

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस, rajasthan news , corona virus news , कोरोना वायरस से बचाव, कोरोना वायरस से बचाव, Chittorgarh news
जुटा रहे है भोजन

By

Published : Mar 28, 2020, 9:49 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोरोना वायरस के चलते गरीबों को पेट भरने के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकारी स्तर पर तो प्रयास हो ही रहे हैं, साथ ही कई बड़े उद्योग और संगठन भी आगे आए हैं. वहीं कई युवा छोटे स्तर और जन सहयोग से निर्धन लोगों तक भोजन पहुंचाने में पीछे नहीं है.

बड़ी बात यह कि ये युवा अपने स्तर पर ही जन सहयोग से संसाधन तो जुटा ही रहे हैं, साथ ही अपने हाथों से भोजन बना कर पैकेट तैयार कर रहें है और स्वयं कच्ची बस्ती में जाकर लोगों को भोजन के पैकेट दे रहे हैं. जिससे कोई भी भूखा ना सोए.

जन सहयोग से निर्धनों के लिए जुटा रहे है भोजन

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय छात्र परिषद के तत्वावधान में निर्धनों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया की शहर में निर्धन, भिक्षु प्रवर्ति के लोग और हॉस्पिटल में सभी रोगियों को दलिया और उनके साथ वालों को भोजन वितरित किया जा रहा है.

पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

साथ ही बताया कि कुछ परिवार ऐसे हैं, जो भोजन जुटाने में असमर्थ है. उन लोगों के लिए जिला मुख्यालय पर गरीबों, भिक्षा प्रवर्ति और बाहरी लोगों को भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे है. प्रतिदिन चार सौ से लेकर पांच सौ पैकेट वितरण हो रहे है. इसके लिए जन सहयोग से संसाधन जुटाए हैं और कार्यकर्ता खुद ही हाथों हाथ भोजन भी बना रहे हैं.

साथ ही निम्बाहेड़ा के जिलाध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में अलग-अलग इलाके में भोजन वितरित कर रहे है. गोवंश को लेकर चित्तौड़ तहसील उपाध्यक्ष सोनू श्रोत्रिय द्वारा सावा गांव के आस-पास गायों को हरा चारा खिलाया जा रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय महिला परिषद विभाग उपाध्यक्ष इंद्रा सुखवाल, नगर अध्यक्ष सतीश पोखरना, उपाध्यक्ष दीपक साहू आदि कार्यकर्ता सहयोग कर रहें है. वहीं शहर में कहीं भी जनप्रतिनिधियों द्वारा फोन करने पर भोजन पहुंचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details