राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन, लोगों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

चित्तौड़गढ़ में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थनमें युवाओं और संगठनों ने कलक्ट्रेट खुशियां जताई. साथ ही यहां नारेबाजी कर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी. वहीं राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

Citizenship Amendment Act in Chittorgarh, नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन
चित्तौड़गढ़ में नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन

By

Published : Dec 18, 2019, 2:05 PM IST

चितौड़गढ़.देश के कई हिस्सों में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर जहां जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं चित्तौड़गढ़ में नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में भारी संख्या में युवाओं के साथ कई संगठनों ने कलक्ट्रेट चौराहे पर खुशियां जताई. यहां नारेबाजी कर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी गई. साथ ही आजादी मांगने वालों को आजादी देने के भी नारे लगाते हुवे नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन किया. बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम भी ज्ञापन भी दिया.

चित्तौड़गढ़ में नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन

अल्पसंख्यक संगठनों की ओर से नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर दो बार प्रदर्शन किया जा चुका है. जिसके बाद बुधवार को बड़ी संख्या में शहरवासी कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए और नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन किया.

ये पढ़ेंः सीएए हिंसा के पीछे चरमपंथी संगठन सिमी व पीएफआई : खुफिया रिपोर्ट

बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ ही हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. यहां सभी कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए और समर्थन में नारेबाजी की. बाद में मानव श्रृखंला बना कर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही आतिशबाजी भी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया गया.

शहर में युवाओं ने हाथ में बैनर लहराते हुए नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन में प्रदर्शन किया. नागरिकता संसोधन कानून को लेकर इन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का भी धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने समर्थन का पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा. साथ ही ज्ञापन में देश में माहौल बिगाड़ने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details