कपासन (चित्तौड़गढ़).उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर स्थित कपासन रेलवे स्टेशन के निकट रंडियारडी रेल अण्डरब्रीज में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते पानी भर गया. जिससे क्षेत्र के करजाली से एक रोगी को लेकर कपासन चिकीत्सालय आ रही मारुती वैन बीच पानी में फंस गई. जिससे वैन का ईंजन पानी भर जाने से बंद हो गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भी वैन स्टार्ट नहीं होने पर दूसरे वाहन से व्यवस्था कर रोगी को कपासन अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि साल 2018 जनवरी माह में मानवरहित समपार पर दुर्घटनाओं से आमजन को बचाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से सभी मानव रहित समपार पर आरयुबी का निर्माण कराए जाने के चलते रंडियारडी में भी आरयुबी प्रस्तावित कर ठेकेदार की ओर से कार्य आरंभ किया गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने पर रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित कर कार्य रुकवाया गया.